
हल्द्वानी। 38 साल पहले सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान शहीद हुए चन्द्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर मौसम खराब होने की वजह से आज हल्द्वानी नहीं पहुंच सका है। बताया जा रहा है की लद्दाख में मौसम खराब होने की वजह से आर्मी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। अब मौसम सही होने का इंतजार किया जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर कल हल्द्वानी लाया जा सकेगा। शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज हल्द्वानी ना पहुंचने से परिजन और स्थानीय लोगों में मायूसी छा गई है। जिसके बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी द्वारा भी स्थगित हो गया है। मुख्यमंत्री शहीद चंद्रशेखर हरबोला को श्रद्धांजलि देने हल्द्वानी आने वाले थे।