
दिल्ली। आज से राजपथ का नाम बदल जाएगा। राजपथ आज से कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। विजय चौक और इंडिया गेट जिस सड़क से जुड़ती है, वो राजपथ अब इतिहास बन जाएगा। करीब 3 किमी लंबा राजपथ नए रूप में अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी आज सेंट्रल विस्टा के एक हिस्से को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी शाम 7 बजे कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।