
दिल्ली। चुनाव आयोग आज तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रहा है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार है। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में जबकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल इस साल नवंबर में खत्म हो रहा है। 2017 में हुए विधान सभा चुनावों में दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और सरकार बनाई थी।