
हल्द्वानी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह,पीवीएसएम,यूवाईएसएम,एवीएसएम,वीएसएम (से नि) 11 जनवरी (बुधवार) को एक दिवसीय जनपद भम्रण पर आ रहे है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह प्रातः10ः10 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11ः10 बजे एफटीआई हल्द्वानी पहुॅचेगे। इसके उपरान्त कार द्वारा प्रस्थान कर उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में सातवें दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम में प्रातः 11ः20 बजे से दोपहर 01ः10 बजे तक प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1ः20 बजे एफटीआई हैलीपैड हल्द्वानी से एकलव्य हेलीपैड खटीमा उधमसिंह नगर को प्रस्थान करेंगे।