हाई स्कूल में प्रियांशी रावत, इंटर में कंचन जोशी और पीयूष खोलिया ने किया टॉप

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया है। इंटर में हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज हल्द्वानी कंचन जोशी और विवेकानंद इंटर कॉलेज रानी धारा रोड अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड में टॉप किया है। वहीं जेबीएस gic गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने शत प्रतिशत अंक हासिल कर हाईस्कूल में उत्तराखंड टॉप किया है। हल्द्वानी के हर गोविंद सुयाल इंटर कॉलेज के तीन विद्यार्थियों ने इंटर की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। वही हाई स्कूल में 7 विद्यार्थियों ने हाई स्कूल की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है।

webtik-promo