
मुंबई। महाराष्ट्र में ट्रेन हादसा हुआ है। ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। महाराष्ट्र के गोंदिया में आज ट्रेन हादसा हुआ है। यहां भगत की कोठी ट्रेन की गोंदिया के पास मालगाड़ी से टक्कर हुई है, जिसके बाद ट्रेन की एक बोगी एक पटरी से उतर गई। इस हादसे में कई लोग जख्मी बताए जा रहे है। ट्रेन रायपुर की ओर से नागपुर की ओर आ रही थी तभी भगत की कोठी ट्रेन की मालगाड़ी के साथ गोंदिया शहर के पास टक्कर हो गई। इसमें ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया। कई लोगो के घायल होने की सूचना है।