
हल्द्वानी। प्रकाश डिफेंस एकेडमी के निदेशक कैप्टन पीसी.जोशी के नेतृत्व पर एकेडमी के छात्रों ने बृहस्पतिवार शाम पनचक्की चौराहा दमुवाढ़ूंगा काठगोदाम रोड में कैंडल मार्च निकालकर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। एकेडमी के छात्रों के अलावा एमबीपीजी कॉलेज के कई छात्र नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं ना हो, इसके लिए लोगों से अपील की। जिसमें प्रकाश डिफेंस एकेडमी के संचालक कैप्टन पीसी जोशी, चंद्रशेखर जोशी, समाजसेवी कुनाल गोस्वामी, एमबीपीजी कॉलेज के सचिव प्रत्याशी निहित नेगी, दक्ष मासीवाल, करन सिंह, अक्षय नेगी, भावेश जोशी, सूरज बिष्ट, नरेश सिंह बिष्ट, लाल सिंह, गौरव नेगी, सूरज रावत आदि मौजूद थे।