Ad
ख़बर शेयर करें -

रामनगर। गर्जिया मंदिर के पास कुंड में दो व्यक्तियों की डूबने से मौत हो गई। दोनों मुरादाबाद के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। मंगलवार को चौकी गर्जिया थाना रामनगर पुलिस को सूचना मिली कि गर्जिया मंदिर के पास कुंड में दो व्यक्ति डूब गए हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक कश्मीर सिंह चौकी प्रभारी गर्जिया मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड रामनगर व स्थानीय जनता की मदद से कुंड में डूबे व्यक्तियों को रेस्क्यू कर कुंड से बाहर निकाला गया। दोनों की मृत्यु हो गई है। घटनास्थल कुंड के पास दोनो मृत व्यक्तियों के कपड़े रखे हुए थे जिनमे दोनों के आधार कार्ड, पैन कार्ड के माध्यम से दोनो मृतकों की शिनाख्त गौरव भाटिया पुत्र इंद्रपाल भाटिया निवासी आशियाना कालोनी मुरादाबाद उत्तर-प्रदेश,  अतुल कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी उपरोक्त के रूप में हुई। मृतकों के परिजनो को सूचित कर दिया गया।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments