
हल्द्वानी। आईटीआई गैंग के दो और सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आईआईटी गैंग ने मंगलवार को एमबीपीजी कॉलेज में शुभम बिष्ट के ऊपर हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था। 16 अगस्त को महेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र स्व0 जगत सिंह निवासी धानमिल बरेली रोड हल्द्वानी की लिखित तहरीर बाबत अभि0गणों द्वारा वादी के पुत्र शिवम विष्ट के साथ बार – बार हथियार से हमला कर जान से मारने की नियत से तमन्चे से फायर करना व वादी के पुत्र को गम्भीर चोट आने के संबंध में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 431/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि बनाम देवेन्द्र सिंह विष्ट आदि पंजीकृत किया गया ।
विवेचना प्रभारी निरीक्षक आदेशानुसार व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद के सुपुर्द की गयी ।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु तत्काल टीम गठित कर टीम को क्षेत्र में रवाना किया गया टीम द्वारा घटना स्थल के आस – पास क्षेत्र के घटना स्थलों के सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन कर उक्त घटना में संलिप्त अन्य दो आईटीआई गैंग के सदस्य का होना पाया गया। गैंग के दो सदस्य नितिन रावत पुत्र गोपाल सिंह रावत निवासी सीएमटी कालोनी डहरिया, नवीन मेहरा पुत्र सुरेश सिंह मेहरा निवासी पीलीकोठी मुखानी जिनको पुलिस टीम के द्वारा उनके घरों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल नवीन राणा, सुरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र मर्तोलिया थे।