
हल्द्वानी। रविवार को चित्रशिला घाट पर दाह संस्कार के दौरान गौला नदी के तेज प्रवाह में बहे तीन में से दो शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। बरामद किए गए दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। बाद में परिजनों ने दोबारा अन्तिम संस्कार किया। रविवार को रानीबाग चित्रशिला घाट पर नदी किनारे तीन शवों का दाह संस्कार किया जा रहा था। इस दौरान पहाड़ पर हो रही लगातार बारिश की वजह से अचानक नदी का पानी बढ़ गया। जलती हुई चिताएं नदी में बह गई। काफी खोजबीन के बाद भी शव नहीं मिले।सोमवार को कुछ लोगों ने राजपुरा के पास नदी में तैरते शव देखे तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को निकाल कर परिजनों को सूचना दी। बाद में परिजनों ने दोबारा अन्तिम संस्कार किया।