
हल्द्वानी। पुलिस ने झपटटा मारकर मोबाईल लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को रामपुर रोड गली नं.1 हल्द्वानी निवासी इशा माली पुत्री सूर्यप्रताप माली ने कोतवाली हल्द्वानी में सूचना दी कि समय करीब एक बजे रामपुर रोड हल्द्वानी में अज्ञात व्यक्ति उसके हाथ से मोबाईल फोन वीवो वाई-20टी रंग स्काई ब्लू छीन कर भाग गया है। जिस पर कोतवाली हल्द्वानी में एफ0आई0आर0 नं0 268/2022 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी द्वारा लूटे गये मोबाईल फोन की बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम उ0नि0 कश्मीर सिंह, कानि दीवान सिंह ग्वाला,कानि इसरार नबी, कानि0 हितेंद्र वर्मा के रूप में गठित की गयी।
टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर पतारसी/सुरागरसी की गयी। फलस्वरूप की लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपितों अमन मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा ग्राम पहना निवासी शाहजहांपुर उ0प्र0 हाल पता धर्मपुरा कालौनी नियर मेडिकल कालेज हल्द्वानी उम्र 22 वर्ष और गोपाल सिंह उर्फ देवा पुत्र श्री मदन सिंह निवासी वार्ड नं0 14 पुरानी कत्था फैक्ट्री बरेली रोड हल्द्वानी उम्र 23 वर्ष को लूटे गये मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया गया।