ऊधम सिंह नगर: पोलिंग पार्टियां सुरक्षा बल के साथ मतदेय स्थलों को हुई रवाना

खबर शेयर करें -
रूद्रपुर। जनपद उधमसिंह नगर की 09 विधानसभा की 1465 पोलिंग पार्टियां सुरक्षा बल के साथ मतदेय स्थलों को रवाना हुई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पादर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह की देख-रेख में गुरूवार को जनपद उधमसिंह नगर के 09 विधानसभाओं के लिये 1465 पोलिंग पार्टियां बगवाड़ा मंडी से मतदान सामाग्री एवं ईवीएम, वीवी पैट लेकर मतदेय स्थलों को प्रस्थान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त कार्मिकों की हौसला अफजाही की व आपसी समन्वय के साथ टीम भावना से कार्य करते हुये अपने दायित्वों का भलिभांति निर्वहन कर मतदान सम्पन्न कराने को कहा। उन्होने कहा कि 19 अप्रैल को प्रातः 5.30 बजे मॉकपोल अनिवार्य रूप से कराये तथा निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करायेगें। उन्होने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित करने के दौरान किसी प्रकार की घबराने की जरूरत नही है, शालीनता से धैर्य पूर्वक कार्य कर पारदर्शिता से मतदान सम्पन्न कराये। उन्होने कहा कि बूथ के भीतर मोबाईल पूर्णतः प्रतिबन्धित है तथा प्रत्याशियों के बस्ते बूथ के 200 मीटर परिधि के बाहर लगाना सुनिश्चित करेगें। उन्होने महिला मॉडल बूथ में तैनात महिला कार्मिकों की भी हौसला अफजाही करते हुये धैर्य के साथ कार्य कर पादरर्शिता से मतदान सम्पन्न कराने को कहा व शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, वीसी प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, नोडल कार्मिक मनीष कुमार, नोडल पुलिस चन्द्रशेखर घोड़के, उप निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नोडल ईवीएम टीएस मर्तोलिया, नोडल वैलेट विवेक राय, नोडल प्रशिक्षण नरेश चन्द्र दुर्गापाल सहित सभी एआरओ आदि मौजूद थे।
webtik-promo