
रुद्रपुर। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि हिन्दू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त को मनाने की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसी स्थिति में जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त दिन गुरुवार के स्थान पर 19 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त के अनुसार लिए गए निर्णय के आलोक में शासन द्वारा जन्माष्टमी के त्योहार हेतु 18 अगस्त के स्थान पर 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।