
हल्द्वानी। यूकेएसएसएससी पेपर लीक और अन्य भर्ती घोटालो कि सीबीआई जांच की मांग को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में जन हुंकार संगठन ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही एक दिन का उपवास भी रखा है। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार इस मामले की सीबीआई जांच करने से डर रही है। उन्होंने कहा कि उन लोगों को जेल में डालना बहुत जरूरी है जिन्होंने उत्तराखंड के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा कि जिन लोगों ने उत्तराखंड के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है उनको तो कड़ी से कड़ी सजा दी ही जाए साथ में उत्तराखंड की बेरोजगार युवा जो सड़क पर आ गए हैं उनके लिए सरकार को जल्द से जल्द रोजगार की व्यवस्था भी करनी चाहिए जिससे उनका भविष्य संवर सके। इस मौके पर भुवन जोशी, रवि वाल्मीकि, मदन सिंह मेर, मोहन कांडपाल, सूरज पांडे, नरेंद्र कुमार पांडे, आनंद सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह, प्रकाश जोशी, पीयूष जोशी आदि थे।