Ad
ख़बर शेयर करें -

गदरपुर। गणतंत्र दिवस पर आजादनगर वार्ड नं.10 व आदर्शनगर वार्ड नं.5 स्थित नवयुग विद्या मंदिर स्कूल में सभासद लीना संजीव झाम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान सभासद झाम ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है इसकी शान को बरकरार रखने के लिए हम अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं। इस मौके पर प्रबंधक हरबंस हुड़िया, प्रधानाचार्य रमेश रानी, अंजु सती, पंजाबी महासभा महामंत्री संजीव झाम, रवि प्रकाश, कार्तिक भट्ट, रमन छाबड़ा, उपासना, रूबी, शोभा, मेहनाज, निशा, गुलिस्ता, फूलजहां, मीना, संध्या, नर्गिस, मुस्कान, नसरीन, वंश शर्मा आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कंबोज धर्मशाला में शहीद ऊधमसिंह कंबोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। 

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments