
गदरपुर। नगर पालिका परिषद गदरपुर की सभासद लीना संजीव झाम ने पालिका कार्यालय में बोर्ड की बैठक के दौरान आजादनगर वार्ड नं. 10 में विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी, पालिकाध्यक्ष को प्रस्ताव दिए। इस दौरान सभासद झाम का कहना था कि उनके द्वारा पूर्व में भी मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है, अतः जनहित को देखते हुए सभी प्रस्तावित कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर तत्काल प्रभाव से वर्क ऑर्डर जारी करे जिससे वार्ड वासियों को लाभ मिल सके।
उन्होंने हरिचंद छाबडा के घर से गन्ना समिति के भूखण्ड तक सी.सी. टाइल्स सडक, सड़क के दोनो ओर नाली व नाली के उपर लोहे के जाल का निर्माण कार्य, फिरासत बारदाना दुकान से नदी तट तक सी.सी. टाइल्स सडक, सड़क के दोनो ओर नाली व नाली के उपर लोहे के जाल सहित टुबडी घाट का निर्माण कार्य, शमीर चन्द भुसरी के घर से मदरसे तक सी.सी. टाइल्स सडक, सड़क के दोनों ओर नाली व नाली के उपर लोहे के जाल का निर्माण कार्य, सरदार जी फेमली रेस्टोरेन्ट से स्टेट बैंक तक सी.सी. टाइल्स सडक, नाली व नाली के उपर लोहे के जाल सहित निर्माण कार्य, गुलाम हुसैन के घर से मौ. हनीफ के घर तक सी.सी. टाइल्स सडक, सड़क के दोनो ओर नाली व नाली के उपर लोहे के जाल का निर्माण कार्य, अमन बेकरी से लेकर मुख्य बाजार तक सी.सी. टाइल्स सडक, सड़क के दोनो ओर नाली व नाली के उपर लोहे के जाल का निर्माण कार्य, डा. ओ.पी. खुराना के घर से लेकर वेदराज बजाज जी के घर तक सी.सी. टाइल्स सडक, सड़क के दोनो ओर नाली व नाली के उपर लोहे के जाल का निर्माण कार्य, उपकार प्रिंटिंग प्रेस से लेकर नवयुग विद्या मंदिर स्कूल तक सी.सी. टाइल्स सडक, सडक के दोनो ओर नाली व नाली के उपर लोहे के जाल का निर्माण कार्य, नजीर अहमद के घर से लेकर श्याम कालडा की दुकान तक सी.सी. टाइल्स सडक, सड़क के दोनो ओर नाली व नाली के उपर लोहे के जाल का निर्माण कार्य को लेकर अधिशासी अधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष को अवगत कराया, जिससे वार्ड वासियों को समस्या से निजाद मिल सके ।