Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। युवा कांग्रेस ने देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जोरदार विरोध किया गया।

इस मौके यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू व जिला अध्यक्ष हर्षित भट्ट ने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं पर अत्याचार कर रही हैं। देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहियें। 

पुतला दहन करने वालो पूर्व उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिन्स व प्रदीप नेगी, आसिफ आली, राधा आर्या, सुहैल, शाहनवाज मालिक, सचिन राठौर,  हाजी नाजिम, हाजी इस्लाम उद्दीन, जावेद मिकरनी, निखिल कुमार, रिजवान आँसारी, नाजिम आँसारी, शानू अल्वी, मयंक गोस्वामी, शाकिर अहमद, आयुष नागर, नदीम सैफी, बिलाल खान, ऐतेशम सलमानी सलमान मिकरनी आदि थे।

More Stories

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments