
हल्द्वानी। भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्द्वानी में युवाओं ने संगठित होकर थालिया बजाई। उन्होंने uksssc पेपर लीक मामले एवं अन्य भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि थाली बजाने का उद्देश्य एकता है जिस तरह कोरोना काल में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा थालिया, घंटियां बजाकर पूरे देश के इकट्ठे होने का संदेश विश्व को दिया था। आज उत्तराखंड का युवा थालिया बजाकर सीबीआई जांच की मांग के लिए संगठित होकर संदेश पूरे देश को देना चाहता है।
इस मौके पर शैलेंद्र सिंह दानू, लाल सिंह पवार, कार्तिक उपाध्याय, गुरूप्रीत सिंह प्रिंस, हर्षित भट्ट, कमल तिवारी, मोहित उप्रेती थे।