
हल्द्वानी। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत कटौती के विरोध में बुद्ध पार्क में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृत्व में राज्य की धामी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया।
इस मौके आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुऐ यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश में पांच से 6 घण्टे की विद्युत कटौती से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तत्काल विद्युत कटौती नही रुकी तो छात्र छात्राओं को आगामी परीक्षा की तैयारी में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इस मौके कांग्रेस नेता सन्दीप भैसोड़ा और कालाढूंगी विधानसभा उपाध्यक्ष रितिक आर्या व निखिल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही बीजेपी सरकार ने अच्छे दिनों के सपने दिखाकर जनता को परेशानी में डाल दिया है।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता गौरव जयसवाल, शहनवाज मालिक, मोनू चौहान, सचिन राठौर, मयंक गोस्वामी, हेमन्त पन्त, पंकज कश्यप, रवि कुमार, अंकुश बाल्मीकि, शिवम बाल्मीकि, साहिल राज आदि थे।