
दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पर्थ में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया है। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे ने 130 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान आठ विकेट पर 129 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहलेे मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।